रादौर, 22 जुलाई (कुलदीप सैनी) : ओल्ड कमेटी चौंक के नजदीक गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला पिछले करीब एक महीने से क्षतिग्रस्त पड़ा है। सड़क किनारें होने के कारण यहां हादसे का खतरा बना हुआ है। लेकिन स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पालिका प्रशासन ने आज तक इस क्षतिग्रस्त पड़े नाले को ठीक नहीं करवाया है। जिससे स्थानीय दुकानदारों में नगरपालिका की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। स्थानीय दुकानदार प्रदीप जोशी, रामकुमार प्रजापति, साहब सिंह, अशोक सिडाना, अमित कुमार, सुशील काम्बोज आदि ने बताया कि पिछले महीने बारिश के दौरान यह नाला टूट गया था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगरपालिका में की थी। जिसके बाद नगरपालिका के कर्मचारी यहां से टूटे नाले की ईंटे उठाकर तो ले गए थे,लेकिन टूटे पड़े नाले की आज तक मुरम्मत नहीं करवाई गई है। उन्होंने बताया कि नाले की सड़क की साइड से काफी मिट्टी बह गई है, जिस कारण यहां कोई भी वाहन गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। ऐसे में स्थानीय दुकानदारों ने पालिका प्रशासन से इस नाले की मुरम्मत करवाए जाने की मांग की है।