रादौर,19 मार्च (कुलदीप सैनी) : आम आदमी पार्टी की ओर से शनिवार को गांव माधुबांस व मोहडी में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी नेता सतीश शर्मा धौडंग के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रमों में कई लोगों ने अन्य दलों को छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। आप नेता सतीश शर्मा धौडंग ने बताया कि गांव माधुबांस में विशाल पोसवाल, राजेंद्र पोसवाल ने भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में आस्था व्यक्त की है। वहीं गांव मोहडी में सराफत, शोहरत राव, कैफ राणा, आमिर खान, साजिद आदि पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में शामिल हुए लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सतीश शर्मा धौडंग ने कहा कि दिल्ली के बाद पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत लेकर सरकार बनाई है। पंजाब की जनता ने रिकॉर्डतोड़ बहुमत से पार्टी को सत्ता सौंपने का काम किया है। दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य व जनता की भलाई के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रदेश में तेजी से विस्तार हो रहा है। प्रदेश में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का होगा।