रादौर, 5 सितंबर (कुलदीप सैनी) : जठलाना में आयोजित की गई खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में इंडियन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भी जीत हासिल की है। स्कूल की 24 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस दौरान आयोजित की गई खो-खो प्रतियोगिता में स्कूल की अंडर 19 व अंडर 14 की टीमें प्रथम स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में दीपांशी, 400 मीटर में सोनाक्षी ने बाजी मारी और पहला स्थान हासिल किया। जबकि लांग जंप में दीपांशी ने प्रथम, अंडर 14 लॉन्ग जंप में गरिमा ने प्रथम, कनन ने द्वितीय व कशिश ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्कूल पहुंचने पर प्रबंधक ईश मेहता ने विजेता छात्रों व अध्यापक अंकित व रविंद्र को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाया। ईश मेहता ने कहा कि प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर छात्राओं ने साबित कर दिया है कि लड़कियां भी किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। अगर उन्हें आगे बढऩे का मौका दिया जाए तो वह सफलता जरूर हासिल करेगी।