रादौर – खंड स्तरीय प्रतियोगिता में एमएलएन के छात्रों ने जीते कई पुरस्कार 

58
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 5 सितंबर (कुलदीप सैनी) : खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मुकंद लाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और कई पुरस्कार जीते। स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल बालकिशन ने छात्रों को पुरस्कार दिए और उनका हौंसला बढ़ाया। लड़कों की एथलेटिक प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में जतिन ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल किया। जबकि अंडर-17 वर्ग में  समीर खान ने 300 मीटर दौड़ में प्रथम व लांग जंप में दूसरा स्थान प्राप्त किया। लक्ष्य ने 200 मीटर दौड़ में दूसरा और भूपेश ने 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। शाटपुट व हैमर थ्रो में देव राणा ने प्रथम स्थान हासिल किया। पारस आहूजा ने डिस्कस थ्रो में दूसरा व शाटपुट में तीसरा स्थान, सिद्धार्थ ने लांग जंप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 वॉलीबॉल टीम से छात्र केशव, नितिन, कुणाल, नौविश, कबड्डी टीम से अंकुश, सौरभ, वंश  सैनी का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। छात्राओं में सिमरन 100 मीटर दौड़ व लांग जंप में द्वितीय स्थान पर रही । 800 मीटर दौड़ में यशिका, 400 मीटर दौड़ में प्रभजोत और 100 मीटर दौड़ में खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में निशा, 200 मीटर में शिवानी, 100 मीटर में खुशबू सैनी द्वितीय स्थान पर रहे। वालीबाल की खिलाड़ी शगुन, महक धीमान, इशिका, मुस्कान,  हिमांशी व आरती सैनी का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। जबकि कबड्डी में यशिका कांबोज, प्रभजोत कौर, यशिका सुखीजा का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ।  प्रिंसिपल बालकिशन ने खेल शिक्षक सचिन कांबोज व अदिति चौहान को बधाई दी और विजेता छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here