रादौर, 8 सितंबर (कुलदीप सैनी) : इंडियन पब्लिक सीनियर सैंकेडऱी स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गत दिनों खेल प्रतियोगिताओं में कक्षा तीसरी व चौथी के करीब 50 छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्र स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले कक्षा प्रथम के छात्र अनमोल को भी पुरस्कृत किया गया। प्रबंधक ईश मेहता ने छात्रों को सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि छोटी आयु से ही अगर बच्चों को जीत की आदत लग जाती है तो वह भविष्य में लगातार सफलता हासिल करते है। इसलिए स्कूल की ओर से प्रयास किया जाता है कि समय समय पर अनेक प्रतियोगिताएं करवाई जाए ताकि छात्रों की प्रतिभा में निखार आ सके।