रादौर, 25 अगस्त (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने वीरवार को क्षेत्र के गांव कांजनू, अलाहर, रादौरी, बकाना, जुब्बल, खजूरी आदि दर्जनों गांव का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यमुनानगर से कुरुक्षेत्र रोड पर रादौर में सड़क बिल्कुल खत्म हो रही है। 15 अगस्त को गृह मंत्री अनिल विज के आने से प्रशासन ने आनन-फानन में रेडीमेड सड़क बना दी। जिसमें मिट्टी डालकर ऊपर गटका डाल दिया।यह दुकानदार और आम लोगों के मौत का कारण बन रही है। हर रोज पत्थर उखड़ कर दुकानों में लग रहे हैं और जानमाल का बहुत नुकसान हो रहा है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन 1 सितंबर को रादौर में रोड जाम करेगी। जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि जब तक नई सड़क का प्रपोजल नहीं बनता। तब तक सड़क को अच्छी तरह से ठीक किया जाए। मौके पर संदीप संखेड़ा, स. रविंदर पाल सिंह, सुभाष हरतोल , विनोद डांगी, अशोक डांगी, साहिल सेतिया, विनोद काजंनु, गुरदयाल कंबोज, ओम प्रकाश शर्मा जुब्बल आदि किसान शामिल थे।