रादौर – खस्ताहाल एसके मार्ग पर 21 मार्च के जाम कार्यक्रम को लेकर लोगों से सम्पर्क में जुटी बीकेयू 

45
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर,12 मार्च (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में शनिवार को यूनियन के पदाधिकारियों व दुकानदारों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसके रोड़ के मामले पर सोमवार 21 मार्च को बुबका चौक में रोड जाम कार्यक्रम को लेकर पर चर्चा की गई। इस अवसर पर भाकियू जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि एसके रोड़ पिछले 6-7 वर्षों से टूटा पड़ा हुआ है। लेकिन सरकार और पीडब्ल्यूडी विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं है। जोडियो से रादौर एसके रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। रोड के क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिस कारण लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। लेकिन विभाग के अधिकारियों को किसी के जान माल की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने बताया कि हर गांव में 21 मार्च के आंदोलन को लेकर प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। ताकि इस मुद्दे को मजबूती से सरकार के सामने उठा सके। इस अवसर पर विनोद डांगी जिला सचिव, सुभाष चमरौडी उपाध्यक्ष रादौर, अशोक कंबोज काजंनु युवा अध्यक्ष रादौर, रोशनलाल पूर्व सरपंच, पं.राजेश शर्मा धौडंग, देवराज बुबका, परमाल पोटली, गुलशन बकाना, गोपाल रादौर, राकेश सिलीकला, पवन गोयल दामला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here