रादौर – खस्ताहाल सड़कों के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला 

53
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर,17 मार्च (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र में टूटी पड़ी सड़कों की मरम्मत न किए जाने से गुस्साए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीरवार को शहर के घेसपुर चुंगी चौक पर सरकार विरोधी प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेश लाल कंबोज व युवा नेता सतीश शर्मा धौडंग के नेतृत्व में मामले को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया।  इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नरेश लाल कंबोज व युवा नेता सतीश शर्मा धौडंग ने कहा कि रादौर विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी सड़कें टूटी पड़ी हुई है। क्षेत्र का एसके रोड रादौर में लंबे समय से टूटा पड़ा हुआ है। सरकार इसकी सुध नहीं ले रही है। उनकी प्रशासन से मांग की गई कि क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को  जल्द ठीक किया जाए। इस अवसर पर अनिल प्रजापति, जयकिशन शर्मा धोलरा, रवि सांगीपुर, चौधरी बीरलाल मुस्तफाबाद, रूपेश पलाका, सुदेश सभापुर, कपिल पंडित करहेड़ा, पारस आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here