रादौर, 25 जुलाई (कुलदीप सैनी) : पोटली गांव से एक व्यक्ति लापता हो गया। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। जठलाना पुलिस को दी शिकायत में पोटली गांव निवासी शक्ति ने बताया कि उसके पिता दो भाई है। उसके ताऊ के पास कोई संतान नहीं है। 15 वर्ष पहले उसकी ताई की भी मृत्यु हो चुकी है। ताई की मृत्यु के बाद से ही उसका ताऊ दिमागी तौर पर परेशान रहने लगा। 22 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे उसका ताऊ खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया था। लेकिन उसके बाद वह लौटकर घर वापस नहीं आया। उन्होंने आस पास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।