रादौर, 29 अगस्त (कुलदीप सैनी) : हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक निजी संस्था द्वारा आयोजित की गई खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 100 मीटर दौड़ में वंशिका ने प्रथम, हरनूर ने द्वितीय व शीतल ने तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कों की 100 मीटर दौड़ में भावेश ने प्रथम, 200 मीटर में लविका ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर में शिवम ने प्रथम, अमन ने द्वितीय व सागर व कृष ने तृतीय स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में भावना ने द्वितीय व मनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्कूल पहुंचने पर विजेता छात्रों को प्रिंसिपल सुमिता शुक्ला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसलिए समय समय पर स्कूल की ओर से इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।