रादौर – खेल स्टेडियम में हुए कार्यो में गांव के युवाओं ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

103
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 8 अगस्त (कुलदीप सैनी) : गांव बरसान स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में मनरेगा के तहत गिरवाई गई मिट्टी व अन्य कार्यो में गांव के युवाओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। जिसकों लेकर एक शिकायत जिला उपायुक्त को देकर इसकी जांच की मांग की है। युवाओं का कहना है कि इस कार्य में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। इसके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
गांव के युवा राजेश कुमार, योगेश, मोहित, विक्रांत, अरविंद, दीपक, साहिल व आयुष इत्यादि ने कहा कि पिछले दिनों गांव के स्टेडियम में मनरेगा के तहत मिट्टी डालने का कार्य किया गया था। इस कार्य के लिए वहां जो बोर्ड लगाया गया है उस पर इसका खर्च करीब साढ़े 3 लाख रूपए दर्शायाा गया है। जबकि इस कार्य में जो मिट्टी डाली गई वह गांव के पास के जोहड़ से डाली गई है। जिस पर कोई अतिरिक्ति खर्च नहीं आया है। केवल मिट्टी डालने की लेबर ही लगी है। जिस पर इतना खर्च नहीं हो सकता। इस कार्य में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी अगर जांच की जाए तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच करवाए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here