रादौर, 10 सितंबर (कुलदीप सैनी) : गणपति के दीवाने क्लब की ओर से से ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित करवाए जा रहे गणपति महोत्सव का समापन हो गया। समापन पर पूजन के बाद यज्ञ का आयोजन किया गया। आचार्य इंदू शेखर पराशर ने विधिपूर्वक हवन यज्ञ सम्पन्न करवाया। जिसमें सुनीत गर्ग व सुमित पंडित ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई और आहुति डालकर क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर नीरज वशिष्ठ, पवन शर्मा, अनिल गुप्ता, बिंदू शर्मा, ईश्वर गर्ग,सतविंद्र सिंह रिंकू, मिंटू शर्मा, अनिल शर्मा पम्मी, गौरव शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।