रादौर – गांव कुंजल में किसानों ने फूंकी बैंक व प्रशासन के आदेशों की प्रतियां

144
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 3 अगस्त (कुलदीप सैनी) :  उपमंडल के गांव कुंजल में एक किसान द्वारा बैंक से लिए गए लोन की कुछ किस्तें न भरे जाने के कारण बैंक व जिला प्रशासन द्वारा किसान को घर  खाली करने के आदेश दिए गए थे। बैंक व प्रशासन के इन आदेशों की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन भड़क उठी। आज भारतीय किसान यूनियन ने गांव कुंजल में इन आदेशों के खिलाफ एक किसान महापंचायत का आयोजन कर पहले तो बैंक व प्रशासन द्वारा भेजे गए आदेशो की प्रतियां फूंकी, वही किसान के घर पर भाकियू का झंडा भी लगा दिया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान की अगुवाई में किसानों ने नायब तहसीलदार अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा।
पत्रकारों से बातचीत में भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने बताया कि कुंजल गांव के एक किसान ने बैंक से लोन लिया हुआ था, जिसकी उसने कुछ किस्तें भी बैंक में जमा करवाई, लेकिन कोरोना के कारण किसान की आर्थिक स्तिथि खराब होने के कारण व अन्य किस्तें नही जमा करवाया, जिसके बाद बैंक व प्रशासन ने किसान को घर खाली करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन पीड़ित किसान परिवार के साथ अगर किसी भी प्रकार की प्रशासन ने जोर जबरदस्ती की, तो उसके किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा। उन्होंने शासन प्रशासन को चेताते हुए कहा कि 15 दिन तक सरकार इस मामले में पीड़ित किसान परिवार के साथ बातचीत कर हल करें, अन्यथा भाकियू बड़ा आंदोलन करने पर विवश होगी। इस मौके पर  जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर, संदीप संखेड़ा, सुभाष हरतोल, जयपाल चमरोड़ी, यशपाल राणा, स.रविंद्र पाल सिंह, विनोद डांगी, उदय सिंह कुंजल, अशोक डांगी, सुखदेव सलेमपुर, दिलबाग ताहरपुर, स.मनमोहन औजला, धर्मवीर अमलोहा, पवन गोयल, महेंद्र सुढैल, बिजेंद्र राणा गोलनी, जगपाल पूर्व सरपंच,संजीव गुर्जर आदि किसान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here