रादौर,13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जठलाना क्षेत्र के गांव खजूरी के बारात घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने वहां से हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया और वहां पर तोड़फोड़ भी की। सुबह जब कर्मचारी मौके पर पहुंचा तो उसने चोरी की सूचना गांव के निवर्तमान सरपंच को दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निवर्तमान सरपंच रणदीप सिंह ने पुलिस शिकायत में बताया कि उनके गांव में सामुदायिक बारात घर बना हुआ है। जिसमें टूंटी, वासवेसन व सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। सुबह करीब 6 बजे जब वहां तैनात कर्मचारी वहां पर पहुंचा तो उसने देखा कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे व वासवेशन टूटे हुए है। जबकि वहां से 29 टूंटी गायब है। वहां खड़ी एक रेहड़ी का टायर भी गायब था। जिससे हजारों रुपए का नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।