रादौर, 13 सितंबर (कुलदीप सैनी) : गांव खजूरी से दो दिन पहले लापता हुए 18 वर्षीय युवक राहुल का शव इंद्री के गांव जैनपुर के पास से पश्चिमी यमुना नहर से बरामद हुआ। परिजनों की ओर से राहुल के लापता होने की शिकायत रादौर थाने में दर्ज कराई गई थी और परिजन इसकी तलाश में जुटे हुए थे। मंगलवार की सुबह इंद्री थाने से परिजनों को सूचना मिली कि एक युवक की लाश नहर से बरामद हुई है उसकी शिनाख्त कर ली जाए। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान राहुल के रूप में हुई। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। युवक का पिता राजबीर मजदूरी का कार्य करता है।