रादौर, 11 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव खुर्दबन में वीरवार को गुरु गोरखनाथ की मूर्ति की स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना से पूर्व ग्रामीणों ने हवन यज्ञ का आयोजन कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश में सिविल मजिस्ट्रेट जितेंद्र सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और माथा टेक पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्र के सैंकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संजय, कर्मबीर सैनी, प्रदीप सैनी, जगन चौहान, राजेश कुशवाह, सतीश सैनी, नंबरदार नायबसिंह, सुभाष,संदीप सैनी, विक्रम सैनी, मोहित कश्यप, निखिल पुजारी, पाल सैनी, जगमाल सिंह, धर्मबीर, दिलबाग, सुरजीत, राजेश, ओम प्रकाश,पारस आदि मौजूद रहे।