रादौर, 3 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह के सदस्य लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। गत रात्रि भी चोरों ने गांव चमरोड़ी में एक किसान के खेत में बने टयूबवैल के कमरे में दीवार तोड़कर सेंध लगाई और वहां से हजारों रूपए की तारें चोरी कर ली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शिकायत पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सुनील कुमार ने बताया कि सुबह जब वह अपने खेत में पहुंचा तो उसने देखा कि टयूवबैल के कमरे की दीवार टूटी हुई है। उसने कमरे में जाकर देखा तो चोरों ने वहां से तारें चोरी की हुई थी। जिससे उन्हें हजारों रूपए का नुकसान पहुंचा है।