रादौर, 24 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : गांव रायपुर कालोनी वार्ड नंबर 12 में लम्बे समय से सीवरेज जाम के कारण गंदा पानी लोगो के घरो में घुस गया है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी जाम सीवेरज को ठीक नहीं किया जा रहा है। वही रविवार को आम आदमी पार्टी के जोन प्रवक्ता शिव कुमार शास्त्री लोगों की समस्याएं सुनने मौके पर पहुंचे और समस्या के समाधान की मांग की। वही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि वार्ड 12 के शोएब सलमानी में घर में गंदा पानी घुस जाने के कारण जहाँ दैनिक कार्यो में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, वही गंदे पानी के जमावड़े से बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।