रादौर, 5 जून (कुलदीप सैनी) : गांव संधाली में ट्यूबवेल चलाते समय किसान को करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने किसान के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। गांव संधाली निवासी प्रदीप कुमार (32)मंगलवार की सुबह करीब 5 बजें ट्यूबवेल चलाने के लिए अपने खेत में गया था। इस दौरान जब वह ट्यूबवेल चलाने लगा तो करंट की चपेट में आया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जठलाना थाना प्रभारी संदीप कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में 174 की कार्रवाई की जा रही है।