रादौर – गांव स्तर पर कमेटियां बना संगठन को मजबूत करे किसान – टिकैत 

0
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 13 जून (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान महापंचायत में भाग लेने के बाद देर शाम पवन गोयल के दामला स्थित कार्यालय पर रूके। इस दोरन उन्होंने भाकियू के जिला पदाधिकारियों व सदस्यों ने बातचीत की और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सभी किसानों को गांव-गांव में कमेटी बनाकर अपने संगठन को और अधिक मजबूत करना होगा। क्योंकि आने वाले समय में किसानी बचाने के लिए लंबी लड़ाई लडऩी पड़ेगी। आज की सरकार ने जो कानून किसानों के खिलाफ बनाए वह कानून अंग्रेजी हुकूमत से कम नहीं है। युवाओं को भी अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जोडऩा होगा। अपनी फसल और नस्ल को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। यह संगठन अराजनैतिक संगठन है। सदा किसानों के लिए संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने सभी किसानों से कहा कि अपने ट्रैक्टरों को भी तैयार रखें। कभी भी दिल्ली आंदोलन के लिए आवाज पड़ सकती है। मेरे संगठन का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी अपने आप को राकेश टिकैत समझे, जिसमें हर किसान को मान सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि 16 से 18 जून तक हरिद्वार में किसान चिंतन शिविर चलेगा। सभी किसान वहां पर जोर शोर से पहुंचे, जहां पर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर सुभाष गुर्जर, अशोक कुमार, मेवाराम गुर्जर, संदीप संखेड़ा, राहुल संधाए, अशोक डांगी, उदय सिंह कुंजल, बिजेंद्र राणा गोलनी, सतवीर मसाना, सतीश सैनी इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here