रादौर, 4 जुलाई (कुलदीप सैनी) : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह को यमुनानगर का पदभार संभालने पर सम्मानित किया गया। गायत्री परिवार यमुनानगर के सदस्य उनको कार्यालय में मिलने पहुंचे तथा गायत्री माता की चित्र गायत्री मंत्र का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। विचार विमर्श में गायत्री परिवार द्वारा स्कूलों में कराई जाने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2022 पर भी चर्चा हुई। ज्ञात हो कि ये परीक्षा वर्ष 2001 से राज्य के सभी स्कूलों में आयोजित कराई जा रही है जिसमें कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थी भाग लेते हैं। इस वर्ष की ये परीक्षा 22 अक्तूबर को दोपहर 12 से एक बजे तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में आयोजित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके संचालन में यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुभाष वर्मा, संदीप गुप्ता, सुखबीर शर्मा संधाली, अश्वनी, महिपाल राणा, गंगाधर नैनवाल, रवि राणा, इल्म चंद सैनी, सुरेश चंद सैनी, नीरू मित्तल व एन के शर्मा उपस्थित थे।