रादौर – गुमथला और जठलाना क्षेत्र में अवैध खनन के आरोपों की जांच शुरू 

48
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 27 जून (कुलदीप सैनी) : गुमथला और जठलाना क्षेत्र में अवैध खनन के आरोपों की जांच शुरू हो गई है । हाईकोर्ट ने पिछले दिनों छह सप्ताह में जांच कर आदेश जारी करने के लिए डीसी और एसडीएम रादौर को आदेश दिए थे। याचिकाकर्ता अधिवक्ता वरयाम सिंह ने बताया कि एसडीएम आफिस में जांच के लिए उन्हें मंगलवार को बुलाया गया है ।  जिले में ओवरलोड और अवैध खनन चर्म पर है, जिसको लेकर उन्होंने 18 जून 2019 को सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को गुहार लगाई भी की अवैध खनन ओर ओवरलोड की अगर सीबीआई जांच करवाई जाए तो प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा । वहां पर जब सुनवाई नहीं हुई तो हाईकोर्ट की डबल बेंच ने आदेश पारित कर ज़िला उपायुक्त यमुनानगर और उप मण्डल अधिकारी रादौर को 6 सप्ताह में जांच करने के आदेश पारित किए हैं । इस मामले में मंगलवार को उन्हें जांच के लिए बुलाया है । उम्मीद है कि इस मामले में अधिकारी जांच कर सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here