रादौर, 20 अगस्त (कुलदीप सैनी) : शहीद मदनलाल ढींगरा के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पंजाबी एकता मंच द्वारा गांव गुमथला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और शहीद मदन लाल ढींगरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में पहुंचने पर मंच के सदस्यों ने उन्हें शहीद मदन लाल ढींगरा का चित्र देकर सम्मानित किया। शिविर में 125 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिनका मुख्यातिथि रजत गुलिया ने बैज लगाकर हौंसला बढ़ाया। शिविर की अध्यक्षता शाखा प्रधान राजेश सलूजा व निवर्तमान सरपंच कृष्ण मेहता ने की। मुख्यातिथि रजत गुलिया ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त किसी फैक्ट्री या लैब में तैयार नहीं होता। इसलिए रक्तदान की महत्ता अधिक है। एक व्यक्ति के द्वारा किए गए इस पुण्य कार्य से तीन लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। इसलिए हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। निवर्तमान सरपंच कृष्ण मेहता ने कहा कि शहीद मदनलाल ढींगरा ने देश के लिए बलिदान दिया था। उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि देश से बड़ा कुछ भी नहीं है। देश की एकता व अखंडता के लिए अगर जरूरत पड़े तो हमें अपना बलिदान भी करना चाहिए। शहीदों के जन्मदिवस व बलिदान दिवस के मौके पर लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि है। हम सभी को इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर चेयरमैन शशि दुरेजा, राम मेहता, पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह भूरा, शालू मेहता, सुशील बत्तरा, डा. शुभम सलूजा, मुकेश अरोड़ा मक्की, किशोरी लाल बत्तरा, मंगल बत्तरा, तरूण चावला, संदीप सचदेवा, प्रवीन कुमार, हरबंस मेहता, जितेंद्र मेहता, शाम मेहता, राकेश बसंल, मोहन चावला, रमेश खुराना इत्यादि मौजूद रहे।