रादौर, 22 जुलाई (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के गांव गुमथला राव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत स्कूल परिसर में सजावटी व छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रिंसिपल अनिता रानी ने किया और बच्चों को पर्यावरण हराभरा रखने का संदेश दिया। अनिता रानी ने कहा कि पौधे जीवन का आधार है। पेड पौधों के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आज मनुष्य अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पौधों की निरंतर कटाई कर रहे है। जो हम सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है। पेडों की कमी के चलते ग्लोबल वार्मिंग की समस्यां उत्पन्न हो रही है। अगर हम एसे ही पेड़ों की कटाई करते रहे, तो हमारी भावी पीढ़ी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पडेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन के विशेष अवसरों पर पौधा रोपण जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर अंजू नैय्यर व सुनीता देवी इत्यादि मौजूद रहे।