रादौर, 2 जुलाई (कुलदीप सैनी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुमथला राव के बच्चों ने हर घर तिरंगा एक राष्ट्रीय मुहिम के तहत गांव में जागरूकता रैली निकाली। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय इंचार्ज अंजू नैय्यर ने की। वहीं भारतीय तिरंगा के निर्माता पिंगले वेंक्या के जन्मदिवस के अवसर पर कविता प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़चढऱ हिस्सा लिया। भाषण के माध्यम से महान व्यक्ति पिंगली वेंक्या के बारे में बताया। अंजू नैय्यर ने कहा कि देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है,जो अमृत महोत्सव के रूश्च में हर घर तिरंगा अपना प्यारा तिरंगा लगाने का राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावनाओं को जागृत करता है। इस अवसर पर एबीआरसी सुनीता मैडम, ममतेश रानी, चंद्रपाल व राजेश बत्रा इत्यादि उपस्थित रहे।