रादौर, 13 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : गुरु तेग बहादुर प्रकाश यात्रा का आज रादौर पहुंची। यात्रा का यहां पहुंचने पर गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान मेजर सिंह की अगुवाई में सिख संगत द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधान मेजर सिंह ने जत्थेदार सज्जन सिंह खालसा को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया। इस यात्रा बारे जानकारी देते हुए जत्थेदार सज्जन सिंह खालसा ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत 27 नवंबर को गुरुद्वारा खड़ग खंडा साहिब खरींडवा से की गई थी। जिसका उद्देश्य आपसी भाई चारे को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि बताया की यह यात्रा गुरुओं के कई स्थानों के दर्शन कर लौटी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान यात्रा जगह जगह सिख संगत के अलावा मुस्लिम भाईचारे द्वारा भी स्वागत किया गया। मौके पर मेजर सिंह, अर्जुन सिंह , सतनाम सिंह बलविंदर सिंह , दीदार सिंह, सतविंदर सिंह रिंकू, डिप्टी गाबा, सतनाम सिंह जब्बल, पवन कुमार, इंद्रजीत सिंह, साहिब सिंह, रणजीत सिंह, अमरीक सिंह, विक्रमजीत सिंह, मन्नू गाबा, सुखविंदर, तरनजीत सिंह, अमनप्रीत, जसबीर सिंह, रमेश कुमार, कमलेश कौर, शिमला देवी, सतविंदर कौर, सवनीत कौर, हरप्रीत कौर आदि संगत उपस्थित रही।