
रादौर, 2 जुलाई (कुलदीप सैनी) : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री दंडी स्वामी आश्रम नागेश्वर धाम पक्का घाट में 7 दिवसीय श्री राम कथा व श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। 6 जुलाई से 12 जुलाई तक चलने वाली श्री राम कथा में कथावाचक स्वामी महेशाश्रम महाराज श्रीराम कथा का गुणगान करेगें। यह जानकारी देते हुए धनंजय स्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि 6 जुलाई को प्रथम प्रतिष्ठा पूजन का आयोजन होगा। जबकि 7 जुलाई को पूजन के साथ शयन क्रिया, 8 जुलाई को मूर्तियों का सर्वोषधि स्नान व शाम को नगर परिक्रमा होगी। 9 जुलाई को विधिवत मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 12 जुलाई को श्री राम कथा का समापन होगा। 13 जुलाई को सुबह 9 बजे गुरु पूजन के बाद दोपहर के समय विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
-
Read Also| रादौर – सामान लेने के बहाने बाइक सवार युवकों ने दुकान के गल्ले से चुराई नकदी, सीसीटीवी में कैद