रादौर, 29 अगस्त (कुलदीप सैनी) : भारत विकास परिषद की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय छोटाबांस में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कृष्ण कुमार शास्त्री ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर संरक्षक मानसिंह आर्य व किरण पाल मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों सावन कुमार, आशुतोष, वंदना व राधा ने मंच के माध्यम से शिष्यों के जीवन में गुरुजनों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर मानसिंह आर्य व किरण पाल ने छात्रों को बताया कि शिक्षक ही छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। इसलिए शिक्षक का स्थान ईश्वर से भी बढ़कर माना जाता है। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डा. बलदेव सैनी, सचिव स. इंद्रजीत सिंह, प्रकल्प प्रमुख सोम चोपड़ा, विनोद गर्ग, अंकित गुप्ता, रोशनलाल, रसमीन कौर, मीना माटिया, नीलम सचदेवा, प्रीति चौधरी, उर्मिला सैनी इत्यादि मौजूद रहे।
-
Read Also| रादौर – इनेलो सुप्रीमो 31 को विधानसभा के कई गांव में करेंगे बैठकों को सम्बोधित – सर्वप्रिय