रादौर, 11 मार्च (कुलदीप सैनी) : शहर के वार्ड नंबर 4 में शुक्रवार को गुरु सेवानाथ महाराज की नवमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वाल्मीकि मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रधान विपिन वाल्मीकि ने बताया की गुरु सेवा नाथ महाराज महान समाज सुधारक थे। जिन्होंने समाज के लोगों को आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश दिया था। इस अवसर पर राजकुमार वाल्मीकि, देशराज वाल्मीकि, सुभाष, रामपाल, नरेश, भूषण लाल, शानदास, अजय सोता, कुलदीप, अकाश, तरसेम, लक्की, गौतम, अरुण आदि मौजूद रहे।
-
Read Also| ऑपरेशन गंगा : यूक्रेन के खारकीव से लौटा रादौरी गांव का युवक, कहा विदेशों में बढ़ी इंडियन फ्लैग की धमक