रादौर – ग्रामीणों ने हवन यज्ञ कर किया सरकारी ITI के नए भवन का शुभारम्भ

159
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 30 जून (कुलदीप सैनी) :  क्षेत्र के गांव नाचरौन में वीरवार को ग्रामीणों द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन कर सरकारी आईटीआई के नए भवन का शुभारम्भ किया गया। हवन यज्ञ कार्यक्रम में गांव के गणमान्य व्यक्तियों, स्टाफ सदस्यों सहित छात्रों ने भाग लिया। गांव नाचरौन के पूर्व सरपंच कर्म सिंह ने बताया कि इससे पहले गांव के सरकारी स्कूल में सितंबर 2018 से कक्षाएं चल रही थी, जहां जगह ही कमी के कारण छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब नए भवन में आईटीआई का कार्य शुरू हो जाने से यह दिक्क्त भी दूर होगी। उन्होंने बताया कि आठ एकड़ पंचायती भूमि पर बने इस आईटीआई के भवन पर करीब 9 करोड़ रुपए ख़र्च आया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस शिक्षण संस्थान से  गांव की बेटे और बेटियों के लिए शिक्षा पाना अब और भी आसान होगा। इस मौके पर आईटीआई के प्रिंसिपल सूरजभान, स्टाफ सदस्य अनिल कुमार, रेखा सहित गांव के यशपाल नंबरदार, भीमसिंह राणा, भूपसिंह, श्योसिंह। विक्रम नंबरदार, रणधीर, रमेश, अमरनाथ आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here