रादौर,20 मार्च (कुलदीप सैनी) : गांव बरसान में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिवकुमार संधाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवकुमार संधाला ने रिबन काटकर किया। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला जठलाना व नाहरपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें जठलाना की टीम ने 93 रन से जीत दर्ज की। इस अवसर पर शिवकुमार संधाला ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस अवसर पर संजीव कांबोज, सुरेंद्र नंबरदार, सुमित, विशाल, कपिल, शुभम, गुलफाम, रवि कांबोज, नवीन, संदीप, मोहित आदि मौजूद रहे।