रादौर,16 मार्च (कुलदीप सैनी) : ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही 2 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन सीए एसके जिंदल व चेयरपर्सन इंदू जिंदल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कॉलेज के निदेशक डॉ. आरएस शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ चेयरपर्सन इंदू जिंदल ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यार्थियों ने 100, 200 मीटर दौड़, लौंग जंप, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, डिसकस थ्रो, कैरम, चेस, टेबल टेनिस, टंग ऑफ वार आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में दानिश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में नितेश व साक्षी यादव पहले स्थान पर रहे। टेबल टेनिस में ऋतिक रोशन ने जीत दर्ज की। 200 मीटर दौड़ में सद्दाम ने प्रथम, मोहम्मद परवेज ने दूसरा व जतिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को चेयरमैन सीए एसके जिंदल ने पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रजिस्टार महेश वर्मा, कुलदीप गुप्ता, सुनील, कोमल, नवनीत, सतीश कुमार, विकास, खुशबू, संजय पुंडीर, सुरेंद्र, विनोद, पलविंदर आदि मौजूद रहे।