रादौर – ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 

20
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर,14 मार्च (कुलदीप सैनी) : ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को 2 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में कॉलेज की चेयरपर्सन इंदू जिंदल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। कॉलेज के निदेशक डॉ. आरएस शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ चेयरपर्सन इंदू जिंदल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कंटीन जेंट्स क्लब ने मार्च पास्ट कर सभी को सलामी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने 100, 200 मीटर दौड़, लौंग जंप, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, डिसकस थ्रो, कैरम, चेस, टेबल टेनिस, टंग ऑफ वार आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। लौंग जंप प्रतियोगिता में दिनेश ने प्रथम, गगन ने दूसरा व दिव्यांश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता में साक्ची यादव ने जीत दर्ज की। फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल पूजा अरोडा, एकेडमिक निदेशक लक्ष्य अग्रवाल ने खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। ग्रुप निदेशक डॉ. आरएस शर्मा ने छात्रों को खेलों के महत्व के  बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेल सर्वांगीण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर रजिस्टार महेश वर्मा, कुलदीप गुप्ता, सुनील, कोमल, नवनीत, सतीश कुमार, विकास, खुशबु, संजय पुंडीर, सुरेंद्र, विनोद, पलविंदर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here