रादौर,14 मार्च (कुलदीप सैनी) : सुप्रसिद्ध समाजसेवी और कई धार्मिक, सामजिक व शैक्षणिक संस्थाओं की कार्यकारिणी के अहम हिस्सा रहे दिनेश गोयल जी का अकस्मात निधन हो गया। उनका निधन हृदय गति के रुकने से पंचकूला के निजी अस्पताल में हुआ। स्वर्गीय दिनेश गोयल ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन थे वहीं शिवाला रामकुंडी, संजय गांधी स्कूल, इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज के उपप्रधान, सुगनी देवी स्कूल के मैनेजर, अग्रवाल सभा के ट्रस्टी व रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य रहे हैं। उनके निधन पर परिवार के साथ साथ समाज को गहरी क्षति पहुंची है। उनका अंतिम संस्कार उनकी बड़ी सुपुत्री सारिका अग्रवाल ने किया। ग्लोब हेरिटेज स्कूल के स्टाफ के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी व् परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। रोटरी क्लब लाडवा, रोटरी क्लब रादौर, रोटरी क्लब बाबैन, शिवाला रामकुंडी, अग्रवाल सभा, सुगनी देवी स्कूल, संजय गाँधी स्कूल, इंदिरा गाँधी कॉलेज सहित अनेक धार्मिक, सामजिक व शैक्षणिक संस्थाओं के सदस्यों व् शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया।