रादौर – ग्लोब हेरिटेज के विद्यार्थियों ने डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2022 में लहराया परचम

80
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

10 स्वर्ण, 11 रजत व 7 कांस्य पदकों के साथ कुल 28 पदक जीतकर ओवरआल ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

रादौर, 25 जुलाई (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव सांगीपुर स्थित ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2022 में परचम लहराया। स्कूल के खेलकूद विभाग के अध्यापक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र में हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन की तरफ से जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें लगभग 450 से ज़्यादा खिलाडियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण, 11 रजत व 7 कांस्य पदकों के साथ कुल 28 पदक जीतकर ओवरआल ट्रॉफी जीतकर नाम रोशन किया। पदक जीतने वाले खिलाडियों में सिया, अक्षिता, ज्योति, अर्णव, अमृतपाल, जगत, देव, लेविन, आर्यन व प्रियल ने स्वर्ण पदक हासिल किया वहीँ श्रुति, मौलिक, अनंत, सौम्या, समायरा, केशव, पार्थ, इशांत, प्रियांशु, भगत राम व रूद्र ने रजत पदक हासिल किया और तरन्नुम, मयंक, केशव, साहिबदीप, शिवांशु, जश्न व अर्णव ने कांस्य पदक जीता। स्कूल में पहुँचने पर विजेताओं का स्वागत किया गया। विजेताओं का स्वागत करने के पश्चात प्रधानाचार्या पूजा कम्बोज ने खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया वो सभी बधाई के पात्र हैं व कराटे टीम के प्रशिक्षक बच्चों को इतनी मेहनत कराने के लिए सराहना के पात्र हैं। उन्होंने इस जीत को ग्लोब हेरिटेज फैमिली की जीत बताते हुए कहा कि स्कूल में शैक्षिक अध्ध्य्यन के साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद, मानसिक विकास के लिए आर्ट एवं क्राफ्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर बच्चों को प्रतिभागिता हमेशा कराई जाती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here