रादौर, 13 जनवरी (कुलदीप सैनी) : ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल क्षेत्र का पहला ऐसा स्कूल बन गया है जो विद्यार्थियों को कोडिंग और रोबोटिक्स सिखाएगा। स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा कम्बोज ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान के तकनीकी भरे युग में बच्चों का तकनीकी रूप से सक्षम होना अति आवश्यक है जिसे देखते हुए स्कूल की तरफ से बच्चों के लिए कोडिंग और रोबोटिक्स के अध्ध्य्यन का विशेष प्रबंध किया गया है जिसके लिए एक प्रसिद्ध रोबोटिक्स कंपनी के साथ स्कूल की डील हुई है जहां से इस विषय के विशेषज्ञ आकर बच्चों को ये अति महत्वपूर्ण तकनीकी विषयों का ज्ञान देंगे क्योंकि रोबोटिक्स परिवहन, निर्माण, उत्पादन, चिकित्सा, सेना आदि क्षेत्रों में बहुत उपयोगी है और कोडिंग की मदद से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, वेबसाइट्स और ऐप क्रिएट की जा सकती हैं। उनके अनुसार अगर बच्चों को शुरू से ही कोडिंग सिखाएं, तो वह इसे अपने करियर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कोडिंग की मदद से बच्चे कंप्यूटर की मुश्किल भाषा को भी आसानी से समझ सकते हैं। यह एक स्किल है और इसकी मदद से आप टेक्निकल चीजों का आधार समझ पाते हैं। लोहड़ी व मकर संक्रांति के अवसर पर हवन करके इस अभूतपूर्व कार्य की शुरुआत की गयी और साथ ही स्कूल के समाचार बुलेटिन का भी विमोचन किया गया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि लोहड़ी, मकर संक्रांति व उत्तरायण के शुभ अवसर पर ऐसे महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत करना अत्यंत लाभदायक है और साथ ही उन्होंने शुभकामनायें देते हुए कहा कि दोनों त्यौहार भारतीय संस्कृति में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और साथ ही उत्तरायण भी प्रारम्भ हो रहा है जो समस्त समाज के लिए भाग्योदय लेकर आये और साथ ही सम्पूर्ण विश्व शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ, सकारात्मक रूप से व्यस्त व समाज में शांति, प्रेम व सौहार्द स्थापित करने की गतिविधियों में मस्त रहे। हवन के पश्चात सभी के लिए शांति की कामना की गयी व प्रसाद वितरित किया गया।