रादौर, 20 मार्च (कुलदीप सैनी) : ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में ग्लोब स्कालरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा कम्बोज ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय परिसर में ग्लोब स्कालरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें चौथी से लेकर नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। टेस्ट के उद्देश्य के बारे में बात करते हुए पूजा कम्बोज ने कहा कि आजकल के प्रतियोगिता भरे युग में बच्चों के लिए केवल अध्ध्य्यन करना काफी नहीं है बल्कि अध्ध्य्यन किये हुए पाठ्यक्रम को परीक्षा के समय इस्तेमाल करना भी आना चाहिए ताकि विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपने आप को साबित कर सके। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को भी प्रतियोगिता परीक्षाओं का महत्व बताते हुए कहा कि भविष्य में विद्यार्थी को किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए इस प्रकार की परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा तो जरुरी है कि इसका अभ्यास इन्हें पहले से हो जिसके लिए ग्लोब हेरिटेज स्कूल में प्रारम्भ से ही बच्चों को ओलम्पियाड व् अन्य परीक्षाओं की तैयारी भी कराता है। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सोनू शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में 215 बच्चों ने भाग लिया जिन्हें अंकों के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
-
Read Also| रादौर – 21 को खस्ताहाल एसके मार्ग को लेकर प्रदर्शन कर रोड जाम करेगा संयुक्त किसान मोर्चा – गुर्जर