रादौर, 14 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के एक गांव से कालेज जाने के लिए निकली युवती लापता हो गई। पुलिस ने लापता युवती के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया उसकी बेटी घर से कॉलेज के लिए गई थी, लेकिन वह न तो कॉलेज पहुंची न ही वापस घर लौटी। जिसकी उन्होंने ने तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। उसने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी प्रतिदिन की भांति 12 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे घर से गधोला के लिए निकली थी। लेकिन वह न तो गधोला पहुंची न ही वापस घर लौटी। रिश्तेदारी व अन्य जगह छानबीन करने पर भी कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।