रादौर – चतंग नाले में छोड़ा जा रहा केमिकल युक्त पानी, ग्रामीणों में रोष

62
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर,19 मार्च (कुलदीप सैनी) : रादौर क्षेत्र के चतंग नाले में पंचायतों व फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी छोड़े जाने से ग्रामीणों में भारी रोष है। बरसात के दिनों में इस्तेमाल किये जाने वाले चतंग नाले में गंदा पानी छोड़े जाने से क्षेत्र के कई गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए है। चतंग नाले में केमिकल युक्त गंदा पानी आने से क्षेत्र में वातावरण बुरी तरह से दूषित होने पर गांव में बीमारियां फैल रही है।  मामले को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर चतंग नाले में छोड़े जा रहे गंदे पानी को बंद किये जाने की मांग की है। गांव धौलरा निवासी दलबीर सिंह, गुरदयाल सिंह, नायब सिंह,  बलिन्द्र सिंह सांगीपुर, मिहा सिंह सांगीपुर, कमलजीत ढिल्लों, तेजेन्द्र सांगवान ने बताया कि सरकार द्वारा काफी समय पहले तंग नाला बरसाती पानी की निकासी के लिए बनवाया गया था। जिसका पानी बरसात के दिनों में पश्चिमी यमुना नहर में सप्लाई किया जाता है। लेकिन आज तक  क्षेत्र की बहुत सी पंचायतें व फैक्ट्रियों के मालिक तंग नाले में कैमिकलयुक्त गंदा पानी डाल रहे है। चंतग नाले में गदा पानी आने से गांव धौलरा, सांगीपुर, अलीपुरा आदि गांवों बुरी तरह से प्रभावित हुए है। चतंग नाले में गंदा पानी खड़ा हुआ है। जिससे गांव में मच्छर, मक्खी की समस्या बढ गई है। गंदे पानी के कारण गांव में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। गांव के पशु पहले चंतग नाले में पानी पीने जाते थे। लेकिन अब पशु यदि चतंग नाले का पानी पी ले तो पशु बीमार हो जाते है। चतंग नाले के गंदे पानी के कारण गांव में पीने का पानी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। चतंग नाले का गंदा पानी जल स्तर को गंदा कर रहा है। उनकी मांग है कि सरकार चतंग नाले में छोडा जा रहा गंदा पानी बंद करवाए। वहीं चतंग नाले में गंदा पानी छोड़ने वाली फैक्ट्रियों के मालिकों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस बारे सिंचाई विभाग के अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि चतंग नाले में गंदा पानी डालने पर विभाग ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। यह सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की उल्लंघना है। जिन पंचायतों या फैक्टरी के मालिकों ने चतंग नाले में गंदा पानी डाला हुआ है, उन्हे 2 नोटिस दिये जा चुके है। तीसरे नोटिस के बाद भी यदि चतंग नाले में गंदा पानी छोडा गया तो इस बारे संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here