रादौर, 24 सितंबर (कुलदीप सैनी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमरोड़ी में शिक्षक पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल इंदिरा देवी ने की। जबकि मंच संचालन अंग्रेजी अध्यापक पवन रोहिल्ला ने किया। कार्यक्रम में कलस्टर के सभी स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया। एबीआरसी मंजू भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान सभी अध्यापकों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि बच्चों व अध्यापकों के बीच के अंतर कैसे कम किया जा सकता है। इसके अलावा शिक्षा को सरल माध्यम से बच्चों तक कैसे पहुंचाया जा सके। इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मुकेश रोहिल, दिनेश, सतीश, राजेश, जसविंद्र, विपिन, रामपाल, संत कुमार, जसकुमार, निर्मल, जगदीप, राहुल, ज्योति, मीनू, अंजू, रूबी कांबोज आदि उपस्थित थे