रादौर – चमरोड़ी गांव में अखिल भारतीय किसान सभा ने मनाया स्थापना दिवस 

15
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर,11 अप्रैल (कुलदीप सैनी)  : गांव चमरोडी में सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा का स्थापना दिवस  मनाया गया। इस अवसर पर किसान सभा के जिला सचिव महिपाल चमरोडी ने बताया कि अखिल भारतीय किसान सभा का गठन 1936 में स्वामी सहजानंद सरस्वती द्वारा किया गया। किसान सभा ने अंग्रेजी सरकार की शोषणकारी नीतियों के विरूद्ध किसानों व मजदूरों को लामबद्ध किया। ग्राम कमेटी प्रधान वेदपाल ने बताया कि ब्रिटिश सरकार ने किसानों की उपज  पर भारी टैक्स लाद दिया था। यह टैक्स उपज के दो तिहाई हिस्से के बराबर होने के कारण किसान कंगाली के कगार पर पहुंच गया था। किसान सभा ने इन शोषणकारी नीतियों के विरोध में पूरे देश  में आंदोलन चलाए। आजादी के बाद भी किसान सभा किसानों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर ओमप्रकाश, संजय सिंह, सुखबीर, यशपाल, रामफल, मेहरचंद, प्रवीण कुमार, चंदा सिंह, सतीश कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here