रादौर, 27 अगस्त (कुलदीप सैनी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमरोड़ी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठी, सातवीं, नौवीं व 11वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार ने की।
प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। प्रतिभाशाली छात्रों का अगर समय समय पर मनोबल बढ़ाया जाए तो भविष्य में भी उनका हौंसला बना रहता है और वह बेहतर परिणाम लेकर आते है। इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने व उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रेरित करने लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजीव कुमार, रोहित अरोड़ा, मंजू कांबोज, सोनू कुमार, दिनेश कांबोज, दिनेश कटारिया, ज्योति गर्ग, रेखा रानी, जसकुमार, महाबीर सिंह, रमेश कांबोज, पवन बत्तरा, मनीष कांबोज इत्यादि मौजूद रहे।