रादौर, 8 अगस्त (कुलदीप सैनी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमरोड़ी में सोमवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के गांव में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार व पीटीआई रोहित अरोड़ा की अगुवाई में निकाली गई। रैली के माध्यम से स्कूली बच्चों द्वारा ग्रामीणों को हर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर गांव के गलियों से होकर गुजरी। इस दौरान बच्चों ने गांव की गलियों में देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए। इस अवसर पर सोनू, अमित, रोहित अरोड़ा, ज्योति, रेखा, रीना, मंजू, पुनीत, पवन, संजीव, निर्मल आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।