रादौर, 22 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : अनाज मंडी में चार दुकानों के शटर के ताले तोड़कर चोरों ने वहां से हजारों रुपए की नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना सुबह उस समय लगी जब सफाई कर्मचारी दुकान पर सफाई करने के लिए आया। उसने मामले की सूचना दुकान मालिक को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में रोशन लाल निवासी खजूरी ने बताया कि उनकी अनाज मंडी में नीलकंठ ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। सुबह जब सफाई कर्मचारी वहां आया तो उसने देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। उसने इसकी सूचना उन्हें दी। सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे और जांच की तो पता चला कि दुकान से 37200 रुपए गायब थे। इसके अलावा कुछ चैक व अन्य कागजात भी वहां से चोरी हो गए। उन्होंने जब जांच की तो पास की अन्य दुकानों शुभ ट्रेडिंग कंपनी, हरिओम ट्रेडिंग कंपनी व शक्ति ट्रेडिंग कंपनी की दुकान में भी चोरी की गई थी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।