रादौर, 4 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जठलाना क्षेत्र के गांव खजूरी में ट्यूबवैल से स्टार्टर चोरी करते एक युवक को किसान ने धर दबोचा। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दे कि क्षेत्र में किसानों के ट्यूबवैलों से चोरी करने के कई मामले सामने आ चुके है। जिससे किसानों को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है। युवक के पकड़े जाने से किसानों को उम्मीद है कि पुलिस इससे कई मामलों को ट्रेस करेगी जिससे भविष्य में इस प्रकार की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
खजूरी निवासी यशपाल सिंह ने बताया कि वह अपने लड़के सतेंद्र कुमार के साथ अपने खेत में जा रहा था। जब वह अपने ट्यूबवैल के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से ही एक बाइक खड़ी हुई थी। दो लड़के उनके ट्यूबवेल की ओर से आ रहे थे। एक लड़के के हाथ में स्टार्टर था। जब वह उन्हें पकड़ने के लिए उसकी ओर भागे तो दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया। जिस युवक के हाथ में स्टार्टर था उन्होंने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान रमजान शिवपुरी ए डेहा बस्ती कांसापुर के रूप में हुई। भागने वाले दूसरे आरोपी का नाम संदीप बताया जा रहा है।