रादौर, 28 जनवरी (कुलदीप सैनी) : पुलिस ने अलीपुरा गांव निवासी रोहित उर्फ गंजा को रादौर के त्रिवेणी चौक के पास चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में सिपाही कमलजीत सिंह ने बताया कि अलीपुरा गांव निवासी रोहित उर्फ गंजा स्मैक का नशा करता है। वहीं वह चोरियों भी करता है। उसके पास एक चोरी की बाइक है, जिसे बेचने के लिए आज वह जठलाना से होते हुए यूपी जाएगा। अगर रादौर के त्रिवेणी चौक के पास नाकाबंदी की जाए तो उसे चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया जा सकता है। जिसपर उन्होंने नाकाबंदी कर रोहित उर्फ गंजा को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है।