रादौर, 31 मार्च (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र में ट्यूबवेलों से सामान चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। बीती रात भी गिरोह के सदस्यों ने क्षेत्र के भगवानगढ़ गांव के पास करीब आधा दर्जन किसानों के ट्यूबवेलों को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने हजारों रुपए का सामान व केबल पर हाथ साफ़ किया। चोरी की घटना का किसानों को सुबह पता चला जब वे खेतों में पहुंचे, तो उन्होंने देखा की ट्यूबवेल से केबल सहित अन्य सामान चोरी हो गया था। स्थानीय किसान बलजीत सिंह, सौरभ, राजकुमार, तिलकराज व नाथीराम आदि का कहना है कि क्षेत्र में अब तक ट्यूबवेलों से सामान चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन पुलिस चोर गिरोह को काबू करने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाई है, जिससे किसानों में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। बुधवार रात को इसी गिरोह के सदस्यों ने क्षेत्र के करीब आधा दर्जन ट्यूबवेलों को निशाना बनाया और यहां से हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए । उन्होंने कहा कि पुलिस के सुस्त रवैय के चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। चोर बैखोफ चोरी की वारदातों को अंजाम देने में जुटे है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।
-
Read Also| रादौर – JMIT में आयोजित हुई एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा