रादौर – चौक पर स्थापित किया जाएगा महर्षि वाल्मीकि का पावन चिन्ह – विपिन

52
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 4 अगस्त (कुलदीप सैनी) : वाल्मीकि समाज की ओर से रादौर के महर्षि वाल्मीकि चौक पर पावन चिह्नं लगाने का कार्य किया जाएगा। जिससे पूर्व वीरवार को समाज के लोगों ने चौंक पर एकत्रित होकर वहां पावन चिह्न लगाने के लिए आधारशिला रखी। इस अवसर पर पंडित राजेंद्र भारद्वाज ने पूजा अर्चना कर आधारशिला का शुभारंभ करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विपिन वाल्मीकि ने बताया कि जल्द ही चौंक पर समाज के सहयोग से महर्षि वाल्मीकि का पावन चिन्ह स्थापित करवाया जाएगा। जिसको लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह है। इस मौके पर कुलदीप मट्टू, सुनील ठसका, संदीप खुर्दबन,  राजकुमार, रमेश, तरसेम, विजय, भूषण लाल, अजय सहोता, सचिन, राजन पार्षद, अमनदीप पार्षद, अंग्रेज सढौरा, मोहित वैद, ऋतिक दोहली इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here