रादौर – चौथे नशा मुक्ति शिविर में क्षेत्र से 12 लोग हुए शामिल, निशुल्क होगा इलाज 

70
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर,15 मार्च (कुलदीप सैनी ): युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस लाइन जगाधरी में मंगलवार से शुरू किए गए चौथे नशा मुक्ति शिविर में रादौर क्षेत्र से 12 लोगों को नशा छुड़ाने के लिए ले जाया जा रहा है। 31 दिन तक चलने वाले इस शिविर में नशे से पीड़ित व्यक्ति अपना इलाज किया जाएगा। उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा। उसके रहने, खाने-पीने, मेडिटेशन, स्पोर्ट्स का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यह बिल्कुल निशुल्क रहेगा और जो डॉक्टर ट्रीटमेंट करेंगे, वह इसी क्षेत्र के चिकित्सक हैं। इस बारे जानकारी देते हुए एंटी ड्रग रादौर ग्रुप की अध्यक्ष शीतल पांडे ने बताया कि जिस प्रकार रादौर क्षेत्र में नशा तेजी से बढ़ता जा रहा है, उससे युवा वर्ग का पतन होता जा रहा है। नशे के कारण क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं घट रही है। वाहन चोरी व अन्य प्रकार की चोरी की वारदात आम हो गई है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से नशा मुक्ति को लेकर चलाई जा रही मुहिम कारगर साबित हो रही है। जिससे लोगों का भरोसा प्रशासन व पुलिस विभाग पर बढ़ता जा रहा है। प्रशासन के सहयोग से युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए 3 नशा मुक्ति शिविर अभी तक लगाए जा चुके है। चौथा नशा मुक्ति शिविर मंगलवार से जगाधरी पुलिस लाइन में शुरू किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे अपने या अपने आसपास में नशा करने वाले लोगों को शिविर में भेजकर उनका नशा छुड़ाने में उनकी मदद करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here