रादौर,23 मार्च (कुलदीप सैनी) : 12वी की एक छात्रा के साथ युवक द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। जिस पर पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर युवक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। क्षेत्र की एक 12वी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पास के गांव में स्थित स्कूल में 12वी कक्षा की छात्रा है। 14 मार्च की दोपहर को लगभग 3 बजे जब वह स्कूल से अपने घर जा रही थी तो उसे रास्ते में उसे अमन मिला। अमन ने उसे उसके साथ शादी न करने पर मारपीट की और वहां से भाग गया। जिसके बाद उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पुलिस ने प्रभावित छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया।